हार के बाद भड़के रोहित, टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर।

हार के बाद भड़के रोहित, टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर।

Ind vs SL Asiacup 2022: भारत और श्रीलंका के बीच एक बार फिर से रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदों तक गया। आखरी ओवर में 6 गेंदों में मात्र 7 रन की जरूरत थी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच में जान फूंक दी और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए लेकिन कहते हैं जीत के आसार शुरुआत से ही नजर आने लग गए थे। श्रीलंका ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी पारी बहुत अहम खेली। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 72 रनों की एक धमाकेदार पारी खेली, इसके बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 4 गेंदों में 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए मात्र 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें एक चौका भी शामिल है।

बाद में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा का साथ देने मैदान पर उतरे और उन्होंने 29 गेंदों में 34 रन बनाए इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और भारतीय टीम 173 रनों पर सिमट कर रह गई इसमें हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 17 रन और ऋषभ पंत ने भी 13 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली।

 

दूसरी पारी में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज प्रथम निशंका और कुसल मेंडिस मैदान पर उतरे इन्होंने मैच को एक बेहतरीन अंदाज में शुरुआत मे प्रथम निशंका ने 35 बोलों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली, वही कुसल मेंडिस ने 35 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली, इस लंबी पारी को देखकर लग रहा था कि मुकाबला एकतरफा श्रीलंका के पक्ष में जा गिरा। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब 3 विकेट मात्र 15 रन के बीच में ही श्रीलंकाई टीम ने खो दिए।

ये भी पढ़ें  खतरे में है भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मिशन! टीम में नहीं चुना शेर-ए-बिहार

बाद में राजपक्षे ने पारी को संभाला वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पारी में जान डाल दी राजपक्षे ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए वहीं कप्तान ने 18 गेंदों में 33 रनों की अहम पारी खेलते हुए इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका टीम की इस जीत के चलते टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है।