ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पंजाब की टीम, शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी से दिग्गज हुए

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पंजाब की टीम, शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी से दिग्गज हुए

IPL 2022: DC vs PBKS , दिल्ली कैपिटल और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर बनाएं. वही इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में मात्र 142 रन ही बनाए और अपने 9 विकेट गवा दिए और इस तरह से इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रन से जीत लिया आइए चलते हैं किस खिलाड़ी ने का कितना योगदान रहा.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और सरफराज खान को मैदान पर उतारा जिसमें डेविड वॉर्नर पहली ही गेंद पर 0 रन बनाकर आउट हो गए वहीं सरफराज खान टिके रहे और सरफराज ने 16 गेंदों में एक छोटी और बेहतरीन 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने में चल मार है जिन्होंने इस परी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया मिचेल मार्श ने 48 गेंदों में 63 रनों की एक बहुमूल्य पारी खेली.

इसके बाद ललित यादव ने 21 गेंदों में 14 24 रन बनाए बाद में ऋषभ पंत ने 3 गेंदों में 7 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 17 रन नॉकआउट रहकर बनाए इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 159 रन अपने 7 विकेट गंवाकर बनाए.

वहीं दिल्ली के गेंदबाजों की तारीफ की जाए तो इनमें सबसे पहला नंबर शार्दुल ठाकुर का आता है शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 36 रन खर्च किए और 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई इसके अलावा कुलदीप यादव को दो विकेट मिले और अक्षर पटेल को भी दो विकेट हाथ लगे वही खलील अहमद थोड़े महंगे साबित हुए इन्होंने अपने 4 ओवर में 43 रन दिए और कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

ये भी पढ़ें  रिश्तेदार ताने देते रहे, माँ मेरे लिए दुआ करती रही, आखिर कामयाबी मिली,पीएम मोदी ने दी बधाई- निखत ज़रीन

अब बात करें पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन मैदान पर उतरे जिसमें जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 15 गेंदों में 28 रनों की एक अच्छी पारी खेली उन्होंने इस पारी में 1 छक्का और 4 चौके लगाए वहीं शिखर धवन कुछ अच्छा नहीं कर पाए शिखर धवन ने 16 गेंदों में मात्र 19 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल हैं राजपक्षे भी जल्दी से आउट हो गए राजपक्षे ने 5 गेंदों में मात्र 4 रन बनाए वहीं लिविंगस्टन ने 5 गेंदों में मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

मयंक अग्रवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 2 गेंदों में 0 रन बनाए इसके बाद जितेश शर्मा आखरी दम तक लड़ते रहे लेकिन उनकी यह पारी भी काम ना आ सके इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने एक उम्मीद बनाए रखें जितेश शर्मा ने 34 गेंदों में 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं जितेश वर्मा का साथ दे रहे राहुल चौहान 24 गेंदों में मात्र 25 रन ही बना पाए

अब बात करें पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की तो गेंदबाजी में लिविंगस्टन ने 4 ओवर में 3 विकेट झटक लिए और मात्र 27 रन खर्च किए वहीं कगिसो रबाडा को भी एक विकेट हाथ लगा और अर्शदीप को भी तीन विकेट हाथ लगे लेकिन इनकी मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल ने 17 रन से जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *