India-vs-South Africa: फेल हुई भारत की बैटिंग लाइन, 5वां झटका
इंदौर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन बनाए।
खबर लिखे जाने तक दिनेश कार्तिक के बाद सुनील कुमार यादव के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा। और सुनील कुमार यादव भी 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए। अब श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर खेल रहे हैं।
इससे पहले भारतीय बैटिंग लाइन को बेहतर बनाते हुए दिनेश कार्तिक 46 रन बनाकर आउट हुए जबकि पंत ने 27 रनों की पारी खेली। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए।
वहीँ इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रूसो और क्विंटन डिकॉक के अर्थ शतक की बदौलत 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरर्फ से दीपक चाहर को छोड़कर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आज भारत यदि मैच जीत जाता है तो वह सीरीज को क्लीन स्वीप कर सकता है।