भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एक दिवसीय मैच आज, भारतीय टीम में कई नए चेहरे
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की शृंखला में आज पहला एक दिवसीय मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जायेगा।
अहम बात यह है कि इस पहले एक दिवसीय में भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी। इतना ही नही भारतीय टीम में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। जिनके पास खुद को साबित करने का अवसर होगा।
आज भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से कब्ज़ा करने के मूड से मैदान में उतरेगी। इससे पहले जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए माना जा रहा है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका से पुराना हिसाब चुकाने का पूरा मौका है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा। हालांकि बहुत कुछ मौसम के मिजाज पर भी निर्भर है।
बारिश के कारण फील्ड गीला होने के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम स्टेडियम में अभ्यास नहीं कर पाई। लखनऊ और आसपास के इलाको में हो रही बारिश को देखते हुए पिच को पूरी तरह कवर करके रखा गया है।
1 बजे अम्पायर और दोनों टीमों के कप्तान पिच और ग्राउंड का जायजा लेंगे। यदि सबकुछ ठीक रहा तो टॉस होगा। बारिश होने की दशा में मैच देर से भी शुरू हो सकता है।
संभावित टीमें:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन/एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी।