टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, ईशान किशन 20 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, ईशान किशन 20 रन बनाकर आउट

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के समक्ष जीत के लिए 250 रनो का लक्ष्य रखा है।

जबाव बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की बैटिंग लाइन एक बार फिर गड़बड़ाती दिख रही है और भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। ईशान किशन 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। किशन की जगह संजू सैमसन बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं। भारत ने 17.4 ओवर्स की समाप्ति पर 4 विकेट के नुक्सान पर 51 रन बनाये है।

ईशान किशन से पहले ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर आउट हो गये। टीम इंडिया के लिए यह तीसरा झटका था। तबरेज शम्सी की गेंद पर डिकॉक ने गायकवाड़ को स्टंप कर दिया।

वहीँ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रनो क विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन 74 और डेविड मिलर 75 रनो का योगदान दिया। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 48 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए क्विंटन डी कॉक (48) के साथ जनमन मालन (22) ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी की लेकिन इसी स्कोर पर मालन का धैर्य जवाब दे गया और वह शार्दुल ठाकुर का शिकार बने।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि कैप्टन टेम्बा बावुमा (8) और एडेन मार्कराम (0) भी सस्ते में पवेलियन चलते बने। बावुमा को ठाकुर ने जहां बोल्ड किया. वहीं मार्कराम को कुलदीप यादव ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ये भी पढ़ें  ज्ञानवापी मस्जिद में मिली जिस आकृति को शिवलिंग कहा जा रहा,जानिए क्या है पूरी सच्चाई

अफ्रीकी टीम को चौथा बड़ा झटका विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा। डी कॉक टीम के लिए 22.2 ओवर में कुल 110 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई का शिकार बने। इन झटकों के बाद हालांकि हेनरिक क्लासेन (74*) और डेविड मिलर (75*) ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिए। दोनों बल्लेबाज उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे।