ज़िम्बाब्वे सीरीज के हीरो बने ये चार खिलाड़ी! जानिए।

ज़िम्बाब्वे सीरीज के हीरो बने ये चार खिलाड़ी! जानिए।

Ind vs ZIM  series: भारत और जिंबाब्वे के बीच हुई सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया. जब इंडिया टीम ने इतने शानदार तरीके से इस सीरीज को जीता है तो इंडिया टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे दिखाई दिए जो इस पूरी सीरीज के हीरो साबित हुए। अब बात कर लेते हैं कौन है वह चार खिलाड़ी जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

1. शुभ्मन गिल

शुभ्मन गिल पूरी सीरीज में एक हीरो की तरह चमके। जिन्होंने 3 मैचों में 245 रन बनाए इस समय उनका औसत 122.50 का रहा तथा उनका हाईएस्ट स्कोर 130 रन का रहा। इस दौरान शुभ्मन गिल ने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। शुभ्मन गिल इस सीरीज के मैन ऑफ द सीरीज भी बने।

2.शिखर धवन

शिखर धवन भी इस सीरीज में एक हीरो साबित हुए। इन्होंने तीन मैचों में 154 रन बनाए जिसमें इन का हाईएस्ट स्कोर 81 रन रहा। पहले मैच में शिखर धवन मैच को जीता कर नॉट आउट रहकर पवेलियन लौटे इस समय उनका औसत 77 का रहा। अब इन दो बल्लेबाजों के अलावा दो गेंदबाज ऐसे भी शामिल हैं जो इस मैच के हीरो साबित हुए।

3.अक्षर पटेल

गेंदबाजी में बात करें तो इस सीरीज में सबसे ज्यादा जो रंग बिखेरे हैं वह अक्षर पटेल हैं इन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए और सिर्फ 74 रन दिए। वनडे क्रिकेट में अक्षर पटेल की इकोनामी रेट बहुत ही शानदार रही है इस तरह से अक्षर पटेल ने इस सीरीज को जीतने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ये भी पढ़ें  केएल राहुल ने खुद बताया पंजाब की टीम को छोड़ने की बड़ी वजह, जाने क्या है पूरी सच्चाई?

4. दीपक चाहर

दूसरे गेंदबाज दीपक चाहर इस मैच के हीरो साबित हुए इन्होंने चोट से वापसी करते हुए दो मैच में 5 विकेट लिए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.00 का रहा। दीपक चाहर नहीं अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया और इस सीरिज के चौथे हीरो साबित हुए।

यह थे टीम इंडिया के चार हीरो जिन्होंने टीम इंडिया को एक शानदार जीत दिलाई यूं कहें तो टीम के 11 खिलाड़ी ही मेहनत करते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर अधिक फोकस रहता है कि वे खिलाड़ी किस तरह का परफॉर्मेंस कर रहे हैं।