एशियाकप में इन चार पर सबकी नजर, मचेगा तहलका!

एशियाकप में इन चार पर सबकी नजर, मचेगा तहलका!

AsiaCup 2022: आपको बता दें कि इन दिनों हर एक क्रिकेट प्रेमी की निगाहे एशिया कप पर टिकी हुई हैं हर किसी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि इस बार एशिया कप की चैंपियन कौन सी टीम बनेगी? और कौन से वो खिलाड़ी होंगे जो इस बार एशिया कप में छा जाएंगे? इसी के चलते इस एशिया कप में इन चार खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई होंगी.

इन बल्लेबाजों का बल्ला खूब आग उगल सकता है। इनमें दो बल्लेबाज तो ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन किसी भी क्रिकेट प्रेमी से ढका छुपा नहीं है इनमें सबसे पहले नाम आता है, विराट कोहली और बाबर आजम का, विराट कोहली हर एक एशिया कप में 70 या उससे ज्यादा के औसत रन बनाते हैं और बाबर आजम का तो कहना ही क्या इन दिनों बाबर आजम क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में सबसे अच्छे बल्लेबाज साबित हुए हैं।

एक नजर इन चारों बल्लेबाज पर डाल लेते हैं। जो इस बार के एशिया कप में अपने बल्ले से खूब जलवा बिखेर सकते हैं। सबसे पहले इनमें बात कर लेते हैं ,

1- विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप के फॉर्मेट में 76.50 के औसत से चार पारियों में 153 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरी ओर वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 10 पारियों में 613 रन बनाए हैं। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर से विराट कोहली के बल्ले से विराट पारियां देखने को मिल सकती हैं।

2- रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से जाने जाने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस बार भी एशिया कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इस एशिया कप में रोहित शर्मा पर क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी। पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप अपने नाम किया था। हिटमैन ने इस साल T20 फॉर्मेट में 13 पारियों में 24 की औसत से 290 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन का रहा है। वही एशिया कप की बात करें तो 27 मैचों में 42 के औसत से 883 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें  IND vs WI: इन पांच खिलाड़ियों के सर पर रखा सीरीज जीतने का ताज, ये रहे मैच के पाँच हीरो

3- बाबर आजम

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस साल क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल में उन्होंने 15 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 1406 रन उनके बल्ले से निकले हैं। जोकि साल 2022 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। बाबर आजम की इसी फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एशिया कप में भी अपने बल्ले से खूब जलवा दिखाएंगे। हालांकि बाबर आजम का एशिया कप में बहुत ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड नहीं है लेकिन इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में वह अच्छे रन बनाएंगे।

4- सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इन दिनों T20 फॉर्मेट में बाबर आजम के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन दिनों इनके सितारे बुलंदी पर हैं। इस साल उन्होंने 12 T20 मैच में 39 की औसत से 428 रन बनाए हैं। बीते दिनों इंग्लैंड से होने वाली सीरीज में सूर्य कुमार ने खूब जलवा बिखेरा था। जिसमें उन्होंने एक मैच में 117 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार एशिया कप में सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से खूब कमाल दिखाएंगे।