एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर आई बड़ी खबर
नई दिल्ली: जहां एक तरफ आईपीएल क्रिकेट का शोर मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ए.सी.सी ने एशिया कप 2022 का ऐलान कर दिया है। उसकी तारीख है बता दी हैं और साथ ही साथ मैन्यू भी बता दिया है। एशिया कप 2022 , 27 अगस्त से शुरू होकर के 11 अगस्त तक खेला जाएगा। 11 सितंबर को श्रीलंका में एशिया कप का फाइनल होगा। इसकी खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आखरी बार 2018 में जो एशिया कप खेला गया था.
वह 50 ओवर फॉर्मेट था जो कि भारत ने जीता था और उससे पहले 2016 में एशिया कप हुआ था उसको भी भारत ही ने जीता था। अब तक कुल मिलाकर के 7 बार भारतीय टीम एशिया कप का खिताब जीत चुकी है और अब टीम इंडिया की नजर इस बार के एशिया कप को जीतकर एशिया कप के जीत की हैट्रिक मारने पर होगी। क्योंकि 2016 और 2018 का एशिया कप भारतीय टीम जीत चुकी है 2020 का एशिया कप कोविड-19 की वजह से पोस्पोनड हो गया था।
अब 2022 में एशिया कप खेलने की तैयारी की जा रही है एशिया कप में केवल एशिया की ही टीमें खेलती हैं। इसमें बड़ी बड़ी टीम में भारत-पाकिस्तान श्रीलंका अफगानिस्तान जैसी कई टीमें खेलेंगी और साथ ही साथ 20 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक क्वालीफायर मुकाबले भी होंगे। खास बात यह होगी कि भारतीय टीम T20 फॉर्मेट में एशिया कप को खेलेगी। सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को T20 फॉर्मेट में खेलेंगे तो उन्हें फायदा भी होगा फायदा क्यों होगा? क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में जाकर t20 वर्ल्ड कप भी खेलना है तो उससे अच्छा होगा कि हम एक महीना पहले ही उसकी अच्छे से तैयारी कर लेगे।
अगस्त सितंबर में जो भारतीय टीम के मैच होंगे वह अच्छी टीमों से होंगे। आपको बता दें कि हर 2 साल बाद एशिया कप का आयोजन होता है। 2014 में यह टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया था 2016 में T20 फॉर्मेट में खेला गया और दो हजार अट्ठारह में इसको फिर से 50 और फेरोमेट में खेला गया था। लेकिन इस बार फिर से इसको T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।