36 साल बाद रचा बांग्लादेश ने इतिहास, हुआ सबसे बड़ा उलटफेर
36 सालों के इतिहास में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में से कोई नहीं कर पाया वो काम मौजूदा टीम के एक खिलाड़ी ने कर दिखाया है। बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका के घर में जाकर वनडे सीरीज हरा दी है यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। जी हां बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को उसके ही घर में उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज हल्का हरा दी है ।यह कारनामा अभी पिछले कुछ समय पहले भारतीय टीम भी नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम को भी पिछली सीरीज में साउथ अफ्रीका की सरजमी पर हार का सामना करना पड़ा था। वैसे तो बांग्लादेश की टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन तस्कीन अहमद का अहम योगदान रहा है। इन्होंने बहुत ही धुआंधार गेंदबाजी की है।
आपको बताते चलें कि बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में 31 मार्च 1986 को अपना पहला वनडे मैच खेला था। इस 36 साल के समय में बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका में कभी भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई। दोनों टीमों के बीच जितने भी मैच हुए उनमें से बांग्लादेश 10 मैच हारी है और सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है और बड़ी बात यह है कि दोनों ही मैच इसी वनडे सीरीज में जीती है। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 9 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें 35 रन दिए और 5 विकेट भी झटके, तस्कीन अहमद का शाकिब अल हसन ने अच्छा साथ दिया। उन्होंने दो विकेट लिए और इस तरह से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर मात दे दी।
इस जीत के साथ बांग्लादेश को बड़ा फायदा मिला है इसमें बांग्लादेश की टीम की वनडे रैकिंग सुधर जाएगी। इसके साथ-साथ बांग्लादेश की टीम ने यह भी बता दिया कि क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है। वह कहते हैं ना कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। बांग्लादेश की टीम ने ठीक वही करके दिखाया है अफ्रीका को अफ्रीका के ही घर में हरा दिया है।