अफगानिस्तान की मेहनत इस गलती की वजह से हुई बर्बाद

अफगानिस्तान की मेहनत इस गलती की वजह से हुई बर्बाद

Pak vs Afg asiacup 2022: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आपको बता दें पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिस पर अफगानिस्तान टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन पर ही रोक दिया। अफगानिस्तान टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही लेकिन मिडिल ऑर्डर बिल्कुल धराशाई हो गया। जिससे अफगानिस्तान टीम 129 पर ही सिमट कर रह गई।

अफगानिस्तान की टीम में सलामी बल्लेबाज ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी लेकिन बाद में सबसे अहम पारी इब्राहिम जादरान ने खेली। जिसमें उन्होंने 37 गेंदों में 35 रन बनाए इसके बाद हजरतउल्लाह जजई ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए। वहीं राशिद खान बाद में 15 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे रहमतउल्लाह गुरबाज भी 11 गेंदों में मात्र 17 रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम मैदान पर उतरे लेकिन बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए इससे टीम को एक बड़ा झटका लगा वही पारी की कमान संभालते हुए मोहम्मद रिजवान भी कुछ अहम नहीं कर पाए और मात्र 26 गेंदों में 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने इस इफ्तेखार अहमद आए इन्होंने पारी को एक ओर से संभाले रखा इन्हीं का साथ दे रहे शादाब खान ने एक धमाकेदार पारी खेली शादाब खान ने मात्र 26 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। शादाब खान राशिद खान की गेंद पर कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए इसके बाद आसिफ अली ने मोर्चा संभाला और 8 गेंदों में 16 रन बनाकर कैच थमा बैठे और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें  रोहित शर्मा ने धधकते दस्तक बनाम नीदरलैंड के साथ युवराज सिंह के विशाल टी 20 विश्व कप रिकॉर्ड को तोड़ा

एक तरफ से पाकिस्तानी बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तानी गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते जा रहे थे बाद में नसीम शाह ने मात्र 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर मैच को एकदम पलट दिया और जीतकर पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। नसीम शाह को फारूखी यॉर्कर गेंद करना चाहते थे लेकिन वह गेंद फुलटोस में तब्दील हो गई और नसीम शाह ने उस गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया। यही गलती अफगानिस्तान टीम को भारी पड़ गई और एशिया कप से बाहर हो गई।