एक बार फिर डेविड मिलर साबित हुए बादशाह,

एक बार फिर डेविड मिलर साबित हुए बादशाह,

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 सीरीज के मैच में भारत को एक करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक पहाड़ जैसा रनों का स्कोर साउथ अफ्रीका के सामने खड़ा किया। लेकिन डेविड मिलर के सामने यह रनों का पहाड़ भी छोटा पड़ गया। डेविड मिलर ने 31 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा जिसमें सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड मैदान पर उतरे ईशान किशन ने इस सीजन में अपने बल्ले को चलाया और मात्र 48 गेंदों में 76 रनों की एक धमाकेदार पारी खेल डाली। इसके बाद तेरे शायर ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए और कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए।

बाद में हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए मात्र 12 बोलों में 31 रनों की एक धमाकेदार पारी खेल डाली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बाद में दिनेश कार्तिक आए दिनेश कार्तिक ने मात्र 2 गेंदों में 1 रन बनाकर नॉट आउट पवेलियन लौट गए।

 

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी

भारतीय लक्ष्य को पीछा करने के लिए मैदान पर उतरे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और कप्तान टी बवूमा ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की लेकिन कप्तान जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए इसके बाद क्विंटन डी कॉक भी मात्र 18 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रीटोरियस आये इन्होंने 13 गेंदों में19 रन बनाए।

ये भी पढ़ें  सरफराज की फ़ॉम को देख झूम उठे सूर्य कुमार यादव कहा कि अब...

इसके बाद डेविड मिलर और वैन ढेर ड्यूसेन ने एक धमाकेदार पारी खेली, जिसमे डेविड मिलर ने 31 (64*) ओर वैन ढेर ड्यूसेन ने 46(75*) रनों की पारी खेली। और अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। पहले कप्तान ऋषभ पंत का चेहरा खुशी से झूम रहा था लेकिन बाद में मुरझा गया।

भारतीय गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका की टीम को आउट करने में भारतीय गेंदबाज असफल रहे और कुछ मिसफील्ड के चलते मैच हाथ से जाता रहा। वहीं हर्षल पटेल कुछ महंगे साबित रहे। इनके एक ओवर में 22 रन खर्च होने से मैच पूरी तरह साउथ अफ्रीका की झोली में जा गिरा। इस तरह साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 212 रनों का लक्ष्य बनाकर जीत दर्ज की।

टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना

भारतीय टीम ने इस मैच को गंवाने के साथ ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका भी गंवा दिया है. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल में जीत हासिल की थी, अगर यहां पर जीत मिल जाती तो टीम इंडिया लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाली पहली टीम होती. अभी तक यह रिकॉर्ड 12 जीत के साथ संयुक्त रूप से अफगानिस्तान-रोमानिया और भारत के नाम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *