मैथिली ठाकुर की सुरीली आवाज के हुए लोग दीवाने, आप भी सुनिए।

मैथिली ठाकुर की सुरीली आवाज के हुए लोग दीवाने, आप भी सुनिए।

मैथिली ठाकुर की सुरीली आवाज के हुए लोग दीवाने, आप भी सुनिए।


बेहद ही कम उम्र की लड़की मैथिली ठाकुर ने संगीत कला के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना ली है। जिसको राज्य और देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के प्लेटफार्म पर भी बुलाया जाने लगा है। अपनी आवाज के जादू से पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर अपने कार्यक्रम को बहुत ही दिलचस्प तरीके से पूरा करती हैं और इनके कार्यक्रम को लोगों की भीड़ देखने के लिए ऐसे उमड़ती है। मानो किसी बड़े नेता का रैली या स्पीच सुनने जाना हो। कुछ दिन पहले मैथिली ठाकुर ने छठ पर्व में छठ गीत को इतने जोशीले और बेबाक अंदाज में गाया कि लोग इनकी आवाज के कायल होते चले गए और भीड़ का तांता लगता चला गया और महिलाओं और बच्चों में एक नया जोश और उमंग दिखाई दिया।


इनसे लोग इतने प्रभावित हुए हैं कि इनके किसी भी महोत्सव को लोग बहुत ही दिलचस्प नजारे से देखते हैं। बिहार समेत देश दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर अपने फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से बातें करती हैं और सभी से प्रसन्न रहती हैं।
सभी प्रोग्राम को मिलाया जाए तो मैथिली ठाकुर लोकगीत और भजन के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं मैथिली ठाकुर का वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें शुभकामनाएं देते नहीं थकते हैं और उनकी इस मधुर और सुरीली आवाज के कायल हो जाते हैं और जमकर तारीफ करते रहते हैं मैथिली ठाकुर के द्वारा गाए गए लोकगीत और भजन को लोग काफी पसंद करते हैं इनका परिवार भी संगीत और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है इनके दो भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी गाना गाते और संगीत बजाते मैथिली के साथ ही नजर आते हैं जिनसे इनकी परफॉर्मेंस और भी अधिक बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें  जब अंग्रेजी ना आने पर मैथिली ठाकुर का उड़ाया मजाक, रो कर पिता को बताया।


यूं कहना भी गलत नहीं होगा कि मैथिली ठाकुर अपने भाइयों की प्यारी और मां की दुलारी बिटिया है बचपन मैथिली ठाकुर को भजन गाने का और गीत गाने का शौक था मैथिली ठाकुर ने अपने बारे में फेसबुक पेज पर आकर बताया कि वह घर में अपना टाइम टेबल और व्यवहार कैसा रखती हैं उन्होंने अपने लाइव में बताया कि कभी-कभी उनको मम्मी से किसी काम के ऊपर डांट खानी भी पड़ती है जिससे वह पूरा दिन अपसेट रहती हैं और इसी के कारण कभी-कभी लाइव भी नहीं आ पाती लेकिन मां और बेटी का यह प्रेम बरकरार रहता है और हमारी भी यही भगवान से कामना है कि इनके परिवार सुख शांति बनी रहे।
पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया लाइक और शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *