IND vs SA 1st ODI Live: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, टेम्बा बावुमा 8 रन बनाकर आउट RSA 71/2 (15.1)

IND vs SA 1st ODI Live: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, टेम्बा बावुमा 8 रन बनाकर आउट RSA 71/2 (15.1)

दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका ने काफी धीमी शुरुआत की है. जेनमन मलान और क्विंटन डिकॉक काफी संभलकर खेल रहे हैं. सात ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है. मलान 25 गेंद पर 11 और डिकॉक 18 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से आवेश खान और मोहम्मद सिराज सधी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. जेनमन मालन और क्विंटन डिकॉक सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. इस पहले मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेगी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण देरी हो रही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में वनडे मैच का समय 3 बजे कर दिया गया है. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जबकि टॉस एक बजे के बजाय 2 बजकर 45 मिनट पर होगा. वहीं बारिश के कारण अब मैच 45-45 ओवरों हो गया है. T20 सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया ODI सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस श्रृंखला में धवन के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुना

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टेम्बा बवुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

ये भी पढ़ें  शुभ्मनगिल का हुआ ब्रेकअप! एक कदम से हुआ खुलासा!

बारिश के कारण 45-45 ओवरों का होगा मैच

लखनऊ में बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच 45-45 ओवरों कर दिया गया है. मैच अब 3 बजे से शुरू होगा. वहीं 2:45 बजे टॉस किया जाएगा.

UPDATE from Lucknow🚨

Toss to take place at 2:45 PM IST and play will start at 3:00 PM IST if there is no further delay.

Both teams to play 45 overs per side. #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/z8i1nlxtAn
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022