मुलायम सिंह यादव की यह ख्वाहिश रह गई अधूरी, जानें,,,,

मुलायम सिंह यादव की यह ख्वाहिश रह गई अधूरी, जानें,,,,

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की ख्वाहिश थी, कि वह एक बार प्रधानमंत्री बनें. कई बार जोड़ तोड़ कर पीएम पद के करीब तक पहुंच गए. मगर, लालू प्रसाद यादव और शरद पवार ने पेंच फंसा दिया. इस कारण पीएम नहीं बन पाए. वह पीएम बनने के लिए लालू प्रसाद यादव को….

Bareilly : यूपी के सीएम की 3 बार कुर्सी संभालने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की ख्वाहिश थी, कि वह एक बार प्रधानमंत्री बनें. कई बार जोड़ तोड़ कर पीएम पद के करीब तक पहुंच गए. मगर, लालू प्रसाद यादव और शरद पवार ने पेंच फंसा दिया. इस कारण पीएम नहीं बन पाए. वह पीएम बनने के लिए लालू प्रसाद यादव को समधी भी बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पुत्र अखिलेश यादव नहीं मानें. उन्होंने डिंपल सिंह यादव से शादी कर ली.

लालू प्रसाद यादव को बनाना चाहते थे समधी

अखिलेश यादव के इस फैसले से नेताजी खफा थे, लेकिन अखिलेश यादव ने अपने भतीजे पूर्व सांसद तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी से कराई. मगर, तब तक नेताजी की उम्र अधिक हो गई. वह सक्रिय सियासत से दूर हो चुके थे. नेताजी को पार्टी के साथ ही विपक्षी पार्टी के नेता भी पीएम देखने की बात कहते थे. इससे नेताजी के चेहरे पर खुशी आ जाती थी. अक्सर मंच से भी नेताजी को पीएम बनाने के नारे लगवाएं जाते थे

पिता की ख्वाहिश थी मुलायम जीतें हिंद केसरी का खिताब

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के सैफई में 22 नवंबर 1939 को जन्में मुलायम सिंह यादव दंगल (अखाड़े) के पहलवान थे. उन्होंने दंगल में अच्छे-अच्छे पहलवान को अपने दांव से चित किया. उनके पिता सुघर सिंह यादव की ख्वाहिश थी कि वह हिंद केसरी का खिताब जीतें, लेकिन कुश्ती के माहिर मुलायम सिंह यादव शिक्षक बन गए. उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया. मुलायम सिंह की पढ़ाई-लिखाई इटावा, फतेहाबाद और आगरा में हुई.

आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में किया एमए

उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एमए) और बीटीसी की. इसके बाद इंटर कॉलेज में प्रवक्ता नियुक्त हो गए. कुछ दिनों तक मैनपुरी के करहल स्थ‍ित जैन इंटर कॉलेज में प्राध्यापक भी रहे. मगर,सक्रिय राजनीति में आने के बाद नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. वह दंगल के दांव पेंचों के साथ ही सियासत के भी माहिर खिलाड़ी हो गए. इसलिए देश में सुभाष चंद्र बोस के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को नेताजी का खिताब मिला.

ये भी पढ़ें  830 ताजा संक्रमणों के साथ भारत का सक्रिय कोविड केसलोएड घटकर 21,607 हो गया

सियासी गुरु नत्थू चौधरी से दंगल में हुई मुलाकात

मुलायम सिंह यादव के सियासी गुरु जसबंत नगर विधानसभा के पूर्व विधायक चौधरी नत्थू सिंह थे. उनकी मुलाकात मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता के दौरान उस वक्त के विधायक नत्थू सिंह से हुई. वहीं से मुलायम सिंह यादव ने सियासी सफर शुरू किया.

पहली बार 1967 में बने थे एमएलए

मुलायम सिंह यादव सबसे पहली बार 1967 में विधायक बने. इसके बाद 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993, 1996 और 2003 में विधायक चुने गए.1982 से 1985 तक एमएलसी रहे. उस वक्त नेता विपक्ष की भी भूमिका निभाई. इसके बाद 1985 से 1987 तक विधानसभा में नेता विपक्ष रहे. मुलायम सिंह यादव ने सोशलिस्ट पार्टी से सियासी सफर शुरू किया. मगर, इसके बाद लोकदल और जनता दल में भी रहे थे. उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी (सपा) का गठन किया.

तीन बार सभाली यूपी की कमान

मुलायम सिंह ने पहली बार 05 दिसम्बर 1988 को यूपी के मुख्यमंत्री (सीएम) के रूप में शपथ ली. वह 24 जून 1991 तक सीएम रहे थे. इसके बाद 05 दिसम्बर 1993 से 03 जून 1995 और अंतिम बार 29 अगस्त 2003 से 13 मई 2007 तक सीएम रहे थे. 2012 में सपा की सरकार बनीं, लेकिन उन्होंने पुत्र अखिलेश यादव को सियासी विरासत सौंप दी. उनको सीएम बनाया. मुलायम सिंह केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे थे

वीपी सिंह की सरकार गिरने के बाद भी बरकरार रखी कुर्सी

मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें. नवंबर 1990 में केंद्र में वीपी सिंह की सरकार गिरने के बाद मुलायम सिंह यादव ने चन्द्र शेखर के जनता दल का दामन थाम लिया.वह कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री बने रहे. अप्रैल 1991 में कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया

1993 में गठबंधन से बनाई सरकार

सपा और बसपा ने 1993 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा.दोनों को जनता ने बहुमत दिया.मुलायम सिंह यादव दूसरी बार सीएम बने.मगर, सरकार चलने के दौरान दोनों का टकराव होने लगा. 02 जून 1995 को बसपा ने समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया. इससे सरकार अल्पमत में आ गई