ब्रेकिंग: जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति

ब्रेकिंग: जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारर जगदीप धनखड़ चुनाव जीत गए हैं और वे भारत के नए उपराष्ट्रपति होंगे। आज हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 मत मिले जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को 182 वोट मिले।

आंकड़ों के हिसाब से पहले ही माना जा रहा था कि जगदीप धनखड़ आसानी से चुनाव में जीत हासिल कर लेंगे। विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ीं मार्गेट अल्वा सभी विपक्षी दलों को एकजुट नहीं कर सकीं।

लोकसभा महासचिव उत्पल के. सिंह ने मीडिया को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में आज राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों में से 725 सदस्यों ने वोट डाले। NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 725 मतों में से 528 मत हासिल हुए। जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं।

इससे पहले NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले 11 अकबर रोड स्थित संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि अंकगणित एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में हैं और जगदीप धनखड़ आसानी से चुनाव जीत रहे हैं।

जगदीप धनखड़ मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। जगदीप धनखड़ राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं। वहीँ मार्गेट अल्वा पूर्व में राजस्थान की राज्यपाल रही हैं।

ये भी पढ़ें  असम जेल में बंद बांग्लादेशी कैदी ने बच्चे को जन्म दिया