पेट्रोल के दाम भी नहीं छू पाई कोलकाता, IPL 2022 की सबसे शर्मनाक हार।

पेट्रोल के दाम भी नहीं छू पाई कोलकाता, IPL 2022 की सबसे शर्मनाक हार।

आईपीएल 2022 के 53वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। केकेआर के आंद्रे रसेल की तूफानी पारी बेकार गई।

कोलकाता के 101 रन में रसेल का योगदान 45 रन का रहा। उन्होंने अपनी 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। आवेश खान ने 13वें ओवर में रसेल को पवेलियन भेजा। वहीं, 15वें ओवर में कोलकाता ने तीन विकेट गंवाए। होल्डर के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सुनील नरेन और टिम साउदी कैच आउट हुए। वहीं, तीसरी गेंद पर हर्षित राणा के रन आउट होते ही केकेआर की टीम मैच हार गई।

13वें ओवर में आवेश खान ने घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया है। उन्होंने इस ओवर में केकेआर के आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजा। रसेल की तूफानी पारी समाप्त हुई। वे 19 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए।

आवेश की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में रसेल थर्ड मैन पर होल्डर के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, ओवर की चौथी गेंद पर आवेश ने अनुकूल रॉय को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। वे खाता भी नहीं खोल सके। 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 88 रन है।

ये भी पढ़ें  David Miller : भारत में वनडे सीरीज खेल रहे डेविड मिलर पर टूटा दुखों का पहाड़

कोलकाता को सातवें ओवर में चौथा झटका लगा। आवेश खान ने नीतीश राणा को क्लीन बोल्ड किया। नीतीश 11 गेंदों पर दो रन बना सके। इस ओवर में आवेश ने कोई रन भी नहीं दिया। यह इस मैच का दूसरा विकेट मेडन है। इससे पहले लखनऊ के ही मोहसिन खान ने पहले ओवर में विकेट मेडन डाला था। उन्होंने बाबा इंद्रजीत को पवेलियन भेजा था। सात ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 25 रन है। फिलहाल रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं।

कोलकाता को पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में तीसरा झटका लगा। बाबा इंद्रजीत और कप्तान श्रेयस अय्यर के बाद एरॉन फिंच भी फेल रहे। छठे ओवर में जेसन होल्डर ने फिंच को डिकॉक के हाथों कैच कराया। फिंच 14 गेंदों पर 14 रन बना सके। इंद्रजीत शून्य और श्रेयस छह रन बनाकर आउट हुए थे। होल्डर के अलावा मोहसिन खान और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट मिला।

कोलकाता की शुरुआत धीमी रही है। पहले ओवर में शून्य पर विकेट गंवाने के बाद टीम अब तक उबर नहीं सकी है। तीन ओवर में कोलकाता ने एक विकेट गंवाकर छह रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान श्रेयस अय्यर और एरॉन फिंच क्रीज पर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में एक रन देकर एक विकेट लिए हैं। पहले ओवर में ही मोहसिन ने विकेट मेडन फेंका था। उन्होंने बाबा इंद्रजीत को शून्य पर आउट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *