तीसरे T20 मुकाबले भारत ने वेस्टइंडीज को हरा कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड।

तीसरे T20 मुकाबले भारत ने वेस्टइंडीज को हरा कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर शृंखला में 2-1 बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में मेयर्स की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला था। जबाव में भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 26 गेंदों पर अकील हुसैन की गेंद पर छक्क लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्हें मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छा खेल दिखाते हुए 5 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका की मदद से 11 रन बनाए लेकिन वे चोट के कारण रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।

भारत की तरफ से भुवी को दो जबकि अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला। वहीँ वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए किंग ने मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन बनाए। मेयर्स ने 36 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका दूसरा अर्धशतक था।

ये भी पढ़ें  ICC Men's T20 World Cup : बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया