India vs South Africa: पहले एक दिवसीय मैच में भारत की पराजय

India vs South Africa: पहले एक दिवसीय मैच में भारत की पराजय

लखनऊ। यहां अटलबिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में आज भारतको दक्षिण अफ्रीका से पराजय का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 250 रनो का लक्ष्य दिया। इसके जबाव में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

बैटिंग लाइन रही फेल:

भारत की ओपनिंग जोड़ी ज़्यादा देर पिच पर नहीं टिक सकी। टीम के कप्तान और ओपनर शिखर धवन मात्र 4 रन तथा शुभम गिल 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी भारतीय बल्लेबाजी चरमराती चली गई और भारत ने 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाये।

इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले एक दिवसीय मैच में 9 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 3 एक दिवसीय मैचों की श्रंखला में भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत की तरफ से संजू सेमसन ने 63 गेंदों में 83 रन की बड़ी पारी खेली। वहीँ श्रेयस अय्यर से 37 गेंदों में 50 रन बनाये। इसके अलावा श्रदुल ठाकुर ने 31 गैंद में 33 रन बनाये

जिस समय श्रेयस अय्यर खेल रहे थे तो कुछ उम्मीदें बंधी थीं। ऐसा लग रहा है कि भारत जल्दी विकेट गंवाने के संकट से बाहर निकल आएगा लेकिन एनगिडी की एक गेंद पर श्रेयस अय्यर चकमा खा गए और रबाडा को अपना कैच थमा बैठे।

घटाकर 40 ओवर का किया गया मुकाबला:

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू नहीं हो सका. बारिश की वजह से मैच को 40 ओवर तक सीमित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल होगा पहला एक दिवसीय मुकाबला

सधी हुई रणनीति से की दक्षिण अफ्रीका ने बैटिंग:

वहीँ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रनो क विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन 74 और डेविड मिलर 75 रनो का योगदान दिया। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 48 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए क्विंटन डी कॉक (48) के साथ जनमन मालन (22) ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी की लेकिन इसी स्कोर पर मालन का धैर्य जवाब दे गया और वह शार्दुल ठाकुर का शिकार बने।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि कैप्टन टेम्बा बावुमा (8) और एडेन मार्कराम (0) भी सस्ते में पवेलियन चलते बने। बावुमा को ठाकुर ने जहां बोल्ड किया. वहीं मार्कराम को कुलदीप यादव ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अफ्रीकी टीम को चौथा बड़ा झटका विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा। डी कॉक टीम के लिए 22.2 ओवर में कुल 110 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई का शिकार बने। इन झटकों के बाद हालांकि हेनरिक क्लासेन (74*) और डेविड मिलर (75*) ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिए। दोनों बल्लेबाज उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे।