Ind vs SA: टीम इंडिया ने मारी बाजी, जानिए किसने कितना दम दिखाया।

Ind vs SA: टीम इंडिया ने मारी बाजी, जानिए किसने कितना दम दिखाया।

Ind vs SA 3rd T20 match: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रही T20 सीरीज में भारतीय टीम ने दो करारी हार का सामना करने के बाद एक राहत की सांस ली। तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाज मैदान पर उतरे, भारतीय बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ओपनिंग करने आए।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी 3rd match

भारतीय टीम के 2 सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड ने भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। जिसके चलते 100 का आंकड़ा पाने में भारतीय ओपनर कामयाब रहे ऋतुराज गायकवाड ने मात्र 35 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वही दूसरे छोर पर साथ दे रहे ईशान किशन ने भी मात्र 35 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर का बल्ला कुछ खामोश रहा और 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

 

चौथे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए और इन्होंने निराशाजनक पारी खेली 8 गेंदों में मात्र 6 रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए इसके बाद हार्दिक पांड्या का बल्ला चला हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली और नॉट आउट रहे, वही हार्दिक पांड्या का साथ दे रहे अक्षर पटेल ने 2 गेंदों में 5 रन बनाए जिसमें एक चौका भी लगाया इसी के साथ भारत ने 179 का लक्ष्य साउथ अफ्रीका टीम के सामने रखा।

साउथ अफ्रीका टीम की गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका टीम की गेंदबाजी मैं कुछ दमखम नजर नहीं आया और भारतीय पार्टनरशिप को जल्द ही ना तोड़ सके। इसलिए पहले विकेट की तलाश काफी देर तक लगी रही। बात करें तो रबाडा ने 4 ओवर में 31 रन दिए जिसमें एक सफलता हासिल की। प्रीटोरियस ने 4 ओवर में 29 रन दे कर दो सफलताएं हासिल की वही तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक सफलता हासिल की इस तरह से भारतीय टीम के 5 विकेट साउथ अफ्रीका टीम को मिले।

ये भी पढ़ें  सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह घायल, रेलिंग से टकराई BMW

साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान तेंबा बवउमा इस बार अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं सलामी बल्लेबाज कैमरा बाबू का और हेंडरिक्स मैदान पर उतरे जिसमें कप्तान ने मात्र 10 गेंदों में 8 रन बनाए और वापस लौट गए हेंड्रिक्स ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए और पवेलियन लौट गए इसके बाद डेविड पेट्रियट ने 16 गेंदों में एक छक्का और दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए वही Heinrich Klaasen ने 24 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को आगे बढ़ाया लेकिन यह पारी ज्यादा देर तक ना टिक और युजवेंद्र चहल की बोल पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए।

बाद में डेविड मिलर आए डेविड मिलर ने 5 गेंदों में मात्र 3 रन बनाए और ऋतुराज ग्वार कार्ड को अपना कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। बाद में Wayne Parnell नॉट आउट रहे और 18 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. लेकिन यह भी अपनी टीम को जीतना दिला सके और मात्र 131 रनों पर साउथ अफ्रीका ने अपने 10 विकेट गंवा दिए मात्र 19.1 ओवर की ही गेंदबाजी खेल पाई।

भारतीय टीम की गेंदबाजी

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया और साउथ अफ्रीका की टीम को पत्तों की तरह छोड़ दिया सबसे पहले सफल गेंदबाज हर्षल पटेल की बात करें तो इन्होंने 3.1 ओवर में 25 रन देकर चार सफलताएं हासिल की। यूज़वेंद्र चहल भी पीछे नहीं रहे इन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक सफलता हासिल की।

वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी 4 ओवर में 21 रन देकर एक सफलता मिली आवेश खान इस टूर्नामेंट की अभी पहली विकेट तलाश रहे हैं और इन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर कोई सफलता हासिल नहीं की। इस तरह से साउथ अफ्रीका टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 131 रन पर ही समेट दिया और इस मुकाबले को 48 रनों से जीतकर अपनी झोली में डाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *