फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में आये 20,409 नए मामले
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद में बढ़ोत्तरी हो रही है और पिछले 24 घंटे में ही 20,409 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई है।
वहीं, संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,258 पहुंच गई। पिछले दिन देश में कोरोना के 20,557 मामले मिले थे, जबकि गुरुवार को 44 लोगों की मौत हुई थी।
अगर राज्यों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 284, दिल्ली में 1,128, महाराष्ट्र में 2,203, हिमाचल में 930 और असम में 797 नए मामले सामने आये हैं।
महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र से 732, मुंबई क्षेत्र से 518 और नागपुर क्षेत्र से 376 मामले सामने आये हैं जबकि छत्तीसगढ़ में रायपुर से 78, दुर्ग से 69, राजनांदगांव से 20, बालोद से चार, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से तीन, धमतरी से 15, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 18, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से सात, सरगुजा से नौ, कोरिया से छह, सूरजपुर से एक, बलरामपुर से दो, जशपुर से चार, बस्तर से छह, कांकेर से एक और बीजापुर से एक मामला सामने आया है।