CSK vs RCB: 17 छक्कों के साथ शिवम दूबे ने मचाई तबाही, जड्डू ने तलवार की जगह चलाई गोली

CSK vs RCB: 17 छक्कों के साथ शिवम दूबे ने मचाई तबाही, जड्डू ने तलवार की जगह चलाई गोली

IPL2022 CSK vs RCB: चैन्नई सुपर किंग्स ने मगंलवार को आईपीएल के इस सीजन की अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुश्किल समय से निकाल कर CSK ने बेंगलुरु को 23 रनों से हरा दिया। लगातार चार मैच में हार के बाद इस जीत से चैन्नई को खेल में बने रहने की उम्मीदें कायम हुई। चैन्नई और RCB के बीच हुआ यह मुकाबला कैसा रहा पढ़िए पूरा अपडेट।

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारियों और महेश तीक्षणा की घातक गेंदबाजी की मदद से CSK ने मंगलवार को IPL के इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी के लिये मैदान में उतरी चेन्नई टीम के घातक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये जिसकी मदद से टीम ने चार विकेट पर 216 रन का स्कॉर खड़ा किया. जवाब में RCB ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिये तीक्षणा ने चार ओवर में 33 रन देकर चार और कप्तान रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये.

 

शिवम दूबे की इस घातक पारी से खुश लोगो के बड़े मजेदार रिएक्शन आये। इसके अलावा भी CSK के फैंस ने शिवम दुबे की अपने अपने अलग अंदाज में तारीफ की है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शिवम को आज के बाद कोई भी शख्स ट्रोल नहीं करेगा. जो भी हो लेकिन IPL में शिवम के बल्ले से यह पारी देखना फैंस के लिए उत्साहजनक है.

ये भी पढ़ें  केवल रोहित शर्मा पास, के एल राहुल, विराट कोहली एवं पंथ हुए फेल

इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि इस मैच से हर्षल पटेल की उपयोगिता के बारे में पता चलता है. आप को मालूम हो कि स्लॉग ओवरों में हर्षल काफी कसी हुई गेंदजाबी करते हैं. CSK की टीम ने तीसरी बार एक मैच में 17 छक्के जड़े. यह उसका बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले टीम ने 2010 में राजस्थान और 2018 में RCB के खिलाफ भी 17 छक्के जड़े थे. CSK ने IPL में 21वीं बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *