David Miller : भारत में वनडे सीरीज खेल रहे डेविड मिलर पर टूटा दुखों का पहाड़
मिलर ने भारत के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाए थे। टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में रविवार (आठ अक्तूबर) को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को बड़ा सदमा लगा है। मिलर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी एक नन्हीं फैन का निधन दक्षिण अफ्रीका में हो गया है। मिलर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। पहले इस नन्हीं फैन को मिलर की बेटी बताया गया था, लेकिन बाद इस बात की पुष्टि हुई की वह बेटी नहीं है।
मिलर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”RIP मेरी प्यारी प्रिसेंस, हमेशा प्यार रहेगा!” मिलर की इस छोटी सी फैन को कैंसर था। वीडियो में दोनों की कई तस्वीरें दिख रही हैं। वह क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आ रही है। मिलर के इस पोस्ट पर दुनिया के कई खिलाड़ियों ने दुख जताया है। वेस्टइंडीज के रयाद एमरिट और भारत के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने कमेंट किया है। दोनों ने श्रद्धांजलि दी है।
https://www.instagram.com/reel/CjdQ_cugnGS/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c4c9593f-a056-4b5d-890a-e62ca4fb9db5&ig_mid=FDE1878B-4E15-4B86-A6F9-7E4183D16EE4
मिलर ने भारत के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाए थे। टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उसने वनडे सीरीज में वापसी की और पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची और तीसरा मंगलवार (11 अक्तूबर) को दिल्ली में खेला जाएगा।
मिलर के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 147 वनडे और 107 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 41.54 की औसत से 3614 रन बनाए हैं। इस दौरान पांच शतक और 16 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। वहीं, टी20 में उनके नाम 2069 रन हैं। उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में लगाए हैं। मिलर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा था।