जानिए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश शहीदों में शुमार होने वाले कौन-कौन थे?
जानिए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश शहीदों में शुमार होने वाले कौन-कौन थे?
इन दिनों हमारा देश भारत एक बहुत बड़े सदमे से गुजर रहा है जो एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है भारतीय सेना के चीफ बिपिन रावत साहब हाल ही में लड़ाकू फाइटर हेलीकॉप्टर मैं सवार अपनी पत्नी और 11 अन्य साथियों के साथ एक मीटिंग को संबोधित करने जा रहे थे जो अपने टारगेट मैं ठीक 5 मिनट बाद उतरने वाले थे लेकिन यह अनहोनी 5 मिनट पहले हो गई और हमारे देश के जांबाज ब्रिगेडियर और सीडीएस इस दुर्घटना में शहीद हो गए ।
आज देश में इतना गंभीर माहौल है कि सभी की आंखें नम है और आज 10 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत और उनके अन्य साथियों को आखरी सलामी और विदाई दी गई और उनका पार्थिव शरीर अग्नि के हवाले कर दिया इस घटना में मौजूद सभी का दिल फफक फफक कर रो रहा था और देश के प्रधानमंत्री से लेकर एक छोटे मजदूर तक जो इन तस्वीरों को देख रहा था वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था अब हम बात करते हैं कि जनरल विपिन रावत के साथ शहीद होने वाले वह कौन-कौन ब्रिगेडियर जांबाज इस देश के महान योद्धा थे कहते हैं महान योद्धा कभी मरा नहीं करते वह अमर हो जाते हैं तो आज हम इन योद्धाओं की बात करते हैं
नंबर
1. ब्रिगेडियर एल एम लिड्डर
यह महान योद्धा एक डायरेक्टर असिस्टेंट के पद पर थे। हरियाणा के पंचकुला ज़िले के निवासी थे। वे जनरल रावत के रक्षा सलाहकार थे।
2. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
यह महान योद्धा एक स्पेशल ऑफिसर थे। राजस्थान के अजमेर ज़िले के निवासी थे और वे जनरल रावत के स्टाफ़ ऑफ़िसर थे।
3. नायक गुरसेवक सिंह
यह महान योद्धा एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर थे।
4. लांस नायक विवेक कुमार
यह महान योद्धा भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर थे।
5.लांस नायक विवेक कुमार
यह महान योद्धा भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर थे।
6. नायक जितेंद्र कुमार
यह महान योद्धा भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर थे।
7. हवलदार सतपाल
यह महान योद्धा भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर थे।
8. CDS विपिन रावत
यह महान योद्धा तीनो सेनाओ के चीफ थे।
9.मधूलिका रावत
ये विपिन रावत की पत्नी थी।
10. विंग कमांडर पीएस चौहान
जिस एमआई-17 हेलिकॉप्टर का दुर्घटना हुआ उसे विंग कमांडर पीएस चौहान उड़ा रहे थे.
11.स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह
स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे.
12.जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास।
13.जेडब्ल्यूओ प्रदीप।
कहां जा रहे थे सीडीएस बिपिन रावत इसकी जानकारी यूं मिली आज तक की खबर के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी अपने सहयोगियों के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे वेलिंगटन में एक कॉलेज है जो डिफेंस स्टाफ कॉलेज है यहां सीडीएस बिपिन रावत अपना लेक्चर देने जा रहे थे लेकिन वहां पहुंचने से पहले कुन्नूर के घने जंगल में ही यह हादसा हो गया।
इस हादसे की पड़ताल करने निकले आज तक के रिपोर्टर ने एक कृष्णा सामी महिला जो इस घटना की चश्मदीद गवाह है उनके मुताबिक जब हेलीकॉप्टर पेड़ से टकरा रहा था तब उसमें आग लग चुकी थी और इसी दौरान उन्होंने तीन चार आदमी हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर नीचे शोर मचाते हुए कूदते देखें उन्होंने देखा कि उनके शरीर पूरी तरह जल चुके हैं और उनमें आग लगी है आसपास के लोग इकट्ठा होकर उन्हें बचाने लग गए उन्होंने बताया कि हमें जितनी भी लाशें मिली वह सभी के सभी 75 – 80% जल चुके थे। लेकिन इस हादसे का शिकार हुए एक बहादुर जांबाज अभी मौत से लड़ रहे हैं।