कप्तानी से अधिक गेंदबाज के तौर पर बुमराह ज़्यादा ज़रूरी : द्रविड़

कप्तानी से अधिक गेंदबाज के तौर पर बुमराह ज़्यादा ज़रूरी : द्रविड़

नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंग्लैंड में टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत का रास्ता बनाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में एक गेंदबाज के तौर पर अधिक आवश्यकता है।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘पिछले दो दिन में मैंने उससे कुछ बातें की हैं जिसमें मैंने उसे केवल रिलैक्स रहने को कहा है। हमें कप्तान से अधिक तेज गेंदबाज के तौर पर आपकी ज्यादा जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह काफी समझदार है और खेल को बहुत अच्छी तरह समझता है। साथ ही टीम उसका सम्मान करती है जो कप्तान के तौर पर काफी महत्वपूर्ण होता है। ’’

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘‘गेंदबाजी बदलती है, क्षेत्ररक्षण बदलता है, निश्चित रूप से वक्त के साथ यह बेहतर ही होगा। यह नयी चुनौती है। तेज गेंदबाज के लिये कप्तानी करना आसान नहीं है, उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कप्तानी ऐसी चीज है जिसमें आप तभी महारत हासिल करते हो जब आप ज्यादा मैचों में कप्तानी करते हो। ’’

गोरतलब है कि बुमराह शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले 36वें खिलाड़ी बन गये और वह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

रोहित शर्मा की मैच में उपलब्धता के बारे में स्थिति साफ होने के बाद द्रविड़ ने युवा कप्तान बुमराह से कहा, ‘‘रिलैक्स रहो, हमें तुम्हारी जरूरत बतौर कप्तान से कहीं ज्यादा तेज गेंदबाज के तौर पर है। ’’

ये भी पढ़ें  India vs South Africa : श्रेयस अय्यर टन, ईशान किशन ने भारत स्तर की श्रृंखला में मदद की